बटाला में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली
बटाला में बुधवार रात को पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात गैंगस्टर की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना में बटाला पुलिस के सीआईए स्टाफ के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को भी गोली लगी है, जिसका इलाज बटाला के सिविल अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रंगड़ नगल के पास गैंगस्टर को रोकने की कोशिश की। इस दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गैंगस्टर को गोली लगी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक गैंगस्टर की पहचान रणजीत सिंह के तौर पर हुई है, जो कि मजीठा का निवासी था। रणजीत सिंह कुख्यात गैंगस्टर प्रभ दासुवाली और डोनी बल का करीबी सहयोगी था और उसके खिलाफ हत्या के मामले भी दर्ज थे। यह जानकारी बटाला में वीरवार को डीआईजी बॉर्डर रेंज सतेंद्र सिंह ने पत्रकारों को दी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news