ED Raid: हरियाणा-पंजाब में 11 स्थानों पर ED की रेड, इन कंपनियों पर हुआ बड़ा एक्शन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 17 जनवरी 2025 को हरियाणा के गुड़गांव, पंचकुला, जिंद, पंजाब के मोहाली और महाराष्ट्र के मुंबई में ग्यारह स्थानों पर खोज अभियान चलाया। इस अभियान का संचालन म/s Vuenow Infratech Limited, म/s Big Boy Toyz, m/s Mandeshi Foods Pvt. Ltd., m/s Planckdot Pvt. Ltd., m/s Bytecanvass LLP, m/s Skyverse, m/s Skylink Network और संबंधित संस्थाओं एवं व्यक्तियों के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत किया गया।
ईडी ने म/s Vuenow Marketing Services Ltd. के खिलाफ चल रही पैसे के लेनदेन की जांच के संबंध में खोज अभियान चलाया। इस दौरान कई लग्जरी वाहन, छिपी हुई नकदी जो कि 3 लाख रुपये थी, और कई अहम दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। इस खोज अभियान से जुड़े विभिन्न मामलों में संबंधित व्यक्तियों की संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है। ईडी ने कहा है कि आगे की जांच जारी रहेगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news