12:21 Fri, Dec 27, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 27, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

बुड्ढे नाले के प्रदूषण को लेकर चल रहे विवाद के चलते लुधियाना में पुलिस का कड़ा इंतजाम, पढ़े पूरी खबर 

PUBLISH DATE: 03-12-2024

लुधियाना: बुड्ढे नाले के प्रदूषण को लेकर चल रहे विवाद के कारण लुधियाना के कई इलाकों में पुलिस का कड़ा इंतजाम किया गया है। यह विवाद एनजीओ और डाइंग इंडस्ट्री के बीच हो रहा है। काला पानी मोर्चा की टीम ने 3 दिसंबर को चेतावनी दी थी कि वह ताजपुर रोड स्थित सीईटीपी का डिस्चार्ज बंद कर देगी। इसके बाद डाइंग इंडस्ट्री ने वहां बड़ी संख्या में कर्मचारियों को इकट्ठा कर लिया है, जिससे टकराव की स्थिति बन सकती है।


पुलिस ने इस स्थिति को काबू में रखने के लिए पूरे शहर के एंट्री प्वाइंट्स सील कर दिए हैं और फिरोजपुर रोड समेत कई जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। इसके अलावा, लक्खा सिद्धाना नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपने समर्थकों को लुधियाना आने से रोका और बताया कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, लक्खा सिद्धाना के समर्थकों को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है और इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह मामला बुड्ढे नाले के गंदे पानी को लेकर हो रहे प्रदर्शनों से जुड़ा है, जिसे लेकर लक्खा सिद्धाना लंबे समय से आवाज उठा रहे थे।