जालंधर मेयर चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग, कांग्रेस ने डिविजनल कमिश्नर को सौंपा पत्र
PUBLISH DATE:
10-01-2025
जालंधर: कांग्रेस जिला प्रधान रजिंदर बेरी और पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान ने मेयर चुनाव को बैलेट पेपर के माध्यम से कराने की मांग की है। इस संबंध में पार्षद बलराज ठाकुर ने एडवोकेट परमिन्दर सिंह विज के माध्यम से डिविजनल कमिश्नर को एक पत्र सौंपा। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने से पारदर्शिता बढ़ेगी और मतदाताओं को सही तरीके से अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने का अवसर मिलेगा।
प्रशासन द्वारा इस मांग पर विचार किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे स्थानीय चुनावी प्रक्रिया में सुधार हो सके। पार्षद बलराज ठाकुर ने कहा कि यदि बैलेट पेपर का उपयोग किया जाता है, तो यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने प्रशासन से जल्दी ही निर्णय लेने की अपील की है।