04:13 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

माघी मेले में उमड़ी संगतों की भीड़, मुक्तसर में गुरुद्वारा साहिब के पवित्र सरोवर में लगाई डुबकियां

PUBLISH DATE: 14-01-2025

मुक्तसर में मंगलवार को माघी मेले का आगाज हुआ, जो कि दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चालीस मुक्तों की याद में मनाया जाता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब पहुंचकर पवित्र सरोवर में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। संगत ने अन्य गुरुद्वारा साहिबों के भी दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाया।


गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब में पिछले रविवार को श्री अखंड पाठ साहिब का प्रकाश हुआ था। इसका भोग माघी वाले दिन सुबह साढ़े सात बजे डाला गया। संगत ने गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के साथ-साथ गुरुद्वारा शहीद गंज साहिब, तंबू साहिब, रकाबसर साहिब, दातनसर साहिब, तथा तरनतारन साहिब के दर्शन किए।


गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में सिख इतिहास को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई। मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर लंगर चलते रहे, जिससे संगत को प्रसाद ग्रहण करने का अवसर मिला। 


आम तौर पर मेला माघी 14 और 15 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन मलोट रोड पर मनोरंजन मेला के चलते दो माह तक मुक्तसर में इसकी रौनक बनी रहती है। गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के प्रबंधक बलदेव सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को गुरुद्वारा टिब्बी साहिब में विशेष ढाडी समारोह होगा और अन्य गुरुद्वारों में भी विशेष आयोजन किए जाएंगे।


मेले का समापन नगर कीर्तन के साथ होगा, जो कि गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब से प्रारंभ होकर विभिन्न बाजारों से होता हुआ गुरुद्वारा टिब्बी साहिब तक पहुंचेगा। इस दौरान निहंग सिंहों द्वारा महला निकालने का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें वे अपने शौर्य और साहस का प्रदर्शन करेंगे।


टिब्बी साहिब रोड पर निहंग सिंहों द्वारा घुड़दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा, जहां देशभर से आए निहंग सिंह अपने करतब दिखाएंगे। माघी के अगले दिन संगत नूरदीन की कब्र पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इस स्थान पर गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ हुए ऐतिहासिक घटना की याद में संगत जूते बरसाने के लिए भी आएगी।