07:47 Wed, Mar 26, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Mar 26, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

बिना लाईसैंस लोगों के भ्रमित करने वाले PUPPI SWEETS के मालिक पर इस थाने के एसएचओ हुए मेहरबान !

PUBLISH DATE: 18-03-2025

पूर्व विधायक की सिफारिश पर शिकायतकर्ता पर राजीनामे का बना रहे दबाव !


समाज सेवक अभिषेक बख्शी ने कहा नहीं हुई बनती कारवाई तो थाने का किया जाएगा घेराव, लगाएंगे धरना


 


रसूखदारों व आम लोगों के लिए जालंधर पुलिस की नज़र में कानून एलग-अलग हैं। क्योंकि आरोपी के खिलाफ बनती कारवाई करने की जगह एक पूर्व विधायक की सिफारिश के चलते जालंधर के थाना लांबड़ा के एसएचओ बिना किसी ट्रैवल लाईसैंस के लोगों को गुमराह करने वाले एक हलवाई के ऊपर खासे मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। ऐसा कहना है शिकायतकर्ता अभिषेक बख्शी का, जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना लांबड़ा के एसएचओ बनती कारवाई करने की जगह राजीनामा करने की बात पर अड़े हुए हैं। इतना ही नहीं जानबूझकर टैक्नीकल बातें बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में लगे हुए हैं।


समाज सेवक व गौ-रक्षक अभिषेक बख्शी ने बताया कि कुछ समय पहले उच्च-स्तरीय आदेश की पालना करते हुए जालंधर के एनआरआई थाने (NRI POLICE STATION) की तरफ से एक बड़ी कारवाई करते हुए बिना लाईसैंस (WITHOUT LIECENCE)  सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर लोगों को अलग-अलग देशों (DIFFERENT COUNTRIES) में नौकरी (JOB) दिलाने का झांसा देकर ठगने (FRAUD) वाले शहर के 3 ट्रैवल एजैंट (TRAVEL AGENTS)  RANA PLACEMENT SERVICE, VIRDI ENTERPRISES व R.S. के मालिकों के ऊपर एफआईआर (F.I.R.) दर्ज की थी। जिससे ज़िले की पुलिस (POLICE) ने साफ संदेश दिया था, कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा और भोली-भाली जनता को लूटने का काम करेगा, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


अभिषेक ने कहा कि मगर अब यही पुलिस प्रशासन जालंधर के एक पूर्व विधायक जो भाजपा के साथ संबध रखते हैं, उनके एक फोन करने पर अब आरोपी के खिलाफ बिना किसी जांच के सबूत होने के बाद भी कारवाई करने से आनाकानी कर रहे हैं। अभिषेक ने कहा कि एक जैसे अपराध के लिए दो अलग-अलग कानून कैसे हो सकते हैं। आखिरकर सोशल मीडिया पर खुद को ट्रैवल एजैंट बताना और बिना लाईसैंस के वर्क परमिट दिलाने का दावा करना क्या किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आता। अगर नहीं आता तो फिर पहले ऐसे ही मामले में पर्चा दर्ज क्यों किया गया था। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस उनकी शिकायत पर बनती कारवाई नहीं करती है तो मजबूरन इंसाफ लेने के लिए उन्हें थाने का घेराव करके धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी केवल एसएचओ लांबड़ा की होगी।


 



 


क्या है मामला, कैसे आया था सामने, कौन है शिकायतकर्ता, क्या की थी शिकायत ?


प्राप्त जानकारी के अनुसार गौ-सैवक व समाज सेवक (SOCIAL WORKER) अभिषेक बख्शी (ABHISHEK BAKSHI) ने डीसी व सीपी के पास एक लिखित शिकायत (WRITTEN COMPLAINT)  भेजी है। जिसमें उसने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, कि उसने मीडिया (MEDIA_ में एक खबर (NEWS) पढ़ी थी, जिसमें 3 ट्रैवल एजैंटों द्वारा बिना लाईसैंस के विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा था। और इनके ऊपर एनआरआई थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसी से उसे पता लगा कि ऐसा करना कानूनन अपराध है और पुलिस ऐसे मामले में कड़ी कारवाई करते हुए पर्चा भी दर्ज करती है।


अभिषेक का कहना है कि 31 जनवरी, 2025 को उसने फेसबुक (FACEBOOK) के ऊपर हतिंदर तलवाड़ उर्फ हनी नामक व्यक्ति द्वारा उसके फेसबुक पेज (FACEBOOK PAGE) पर पोस्ट (POST) किया गया एक इश्तिहार (ADVERTISEMENT) देखा, जिसमें उसने आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में वर्क परमिट (WORK PERMIT) लेने व 2 साल की रिहायश सेवा का आफर (OFFER) दिया हुआ था। इतना ही नहीं उसने बाकायदा तौर पर अपना मोबाईल नंबर भी दे रखा था, ताकि लोग उसके साथ संपर्क कर सकें।


फेसबुक की जांच करने पर पता लगा कि उक्त व्यक्ति फतेहपुर मोहल्ला की पप्पी स्वीटस (PUPPI SWEETS) के मालिक (OWNER)  का बेटा है। और अपने स्तर पर पता लगाने पर पाया कि उसके पास इस काम के लिए कोई लाईसैंस है ही नहीं। इसलिए वह गैरकानूनी (ILLEGAL) काम कर रहा है। इसलिए उसके खिलाफ बनती कानूनी कारवाई की जाए।


इस संबधी जब थाना लांबड़ा के एसएचओ से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिससे उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका। जैसे ही उनसे बात होगी,उनका पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।