04:30 Sun, Jan 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Jan 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब बंद को लेकर बोले सीएम मान, कहा- "पंजाब बंद" करना समस्या का समाधान नहीं

PUBLISH DATE: 02-01-2025

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने आज चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में 'पंजाब बंद' के संदर्भ में किसानों से एक महत्वपूर्ण अपील की है। सीएम मान ने कहा कि "पंजाब बंद" करने से समस्याओं का समाधान नहीं होगा और इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।


सीएम मान ने बताया कि "पंजाब बंद के दौरान प्रदेश को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की नहीं हो सकती।" उन्होंने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि "हमारा कर्तव्य है कि डल्लेवाल साहब का ध्यान रखा जाए।" उन्होंने किसानों से अपील की कि वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का ध्यान रखें और इलाज करवाएं क्योंकि उनकी सेहत बहुत महत्वपूर्ण है।


उन्होंने आगे कहा, "केंद्र सरकार डल्लेवाल साहिब को जबरन उठवाने की कोशिश कर रही है, लेकिन किसान शांति से बैठे हैं। केंद्र को किसानों से बात करने का डर है और ये सभी मुद्दे केंद्र से जुड़ें हुए हैं।" सीएम मान ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार लगातार किसानों के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है। उन्होंने केंद्र से गुहार लगाई कि वह अपने फैसले वापस लेने पर विचार करे और इस समस्या का समाधान निकाले।