07:26 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

अमृतपाल सिंह की नई पार्टी को लेकर बोले CM मान, कहा- नफरत के बीज... 

PUBLISH DATE: 15-01-2025

लोकसभा हलका खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के गुट ने माघी के अवसर पर श्री मुक्तसर साहिब में आयोजित एक कांफ्रेंस के दौरान अपनी राजनीतिक पार्टी 'अकाली दल (वारिस पंजाब दे)' का ऐलान किया है। इस नई राजनीतिक पहल के संदर्भ में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।


पटियाला में होटल रनवास के उद्घाटन के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि हर किसी को अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का अधिकार है और ऐसे प्रयासों के लिए सभी को शुभकामनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि देश में कई राजनीतिक पार्टियाँ पहले से रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नई पार्टी का क्या एजेंडा होता है और लोग उसे पसंद करते हैं या नहीं, यह पूरी तरह से जनता पर निर्भर करता है।


सीएम मान ने कहा कि पंजाब की धरती बहुत उपजाऊ है और यहां जो भी बीज बोया जाता है, वह उग जाता है, लेकिन नफरत के बीज यहां नहीं उगते। उन्होंने कहा कि पंजाब में भाईचारे को बांटने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन हर बार ये प्रयास असफल सिद्ध हुए। सीएम ने यह भी कहा कि पंजाब देश का नेतृत्व करने वाला राज्य है, और यहां के लोग काफी समझदार हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत कुछ झेला है।