05:37 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

CM Mann ने पंजाबवासियों को दिया खास तोहफा, 'The Ranwas Palace' का किया उद्घाटन

PUBLISH DATE: 15-01-2025

पंजाबवासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में पंजाब के पहले लग्जरी होटल 'द रनवास पैलेस' का उद्घाटन किया। यह होटल 18वीं सदी के किले में स्थापित किया गया है और इसमें कला और संस्कृति का अनोखा नमूना देखने को मिलेगा।


इस होटल का नाम 'रनवास पैलेस' इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें पटियाला के महाराजा की रानियां निवास करती थीं और उन्हें इमारत से बाहर जाने की अनुमति बहुत कम मिलती थी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बताया कि हिमाचल के मैक्लोडगंज, राजस्थान और गोवा में पंजाब सरकार की संपत्तियां हैं, जिनके बारे में जल्द ही खुशखबरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की 'आप' सरकार ने इन संपत्तियों को खरीदा है, बेचा नहीं है। सिसवां डैम में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट लाने का भी ऐलान किया गया।


सीएम मान ने उम्मीद जताई कि किला मुबारक में खुला यह पैलेस डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए खास आकर्षण बनेगा। सरकार इस प्रोजेक्ट पर कई सालों से काम कर रही थी, और 2022 में इसके कार्य में तेजी आई। होटल में गिलुखाना और लस्सी खाना के इलाकों को हेरिटेज होटल में तब्दील किया गया है, जिसकी मुरम्मत का कार्य दिल्ली की एक संस्था ने किया है। प्रारंभिक चरण में इस परियोजना के लिए 6 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया था।