जीएनडीयू यूनिवर्सिटी पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान, किया ये बड़ा ऐलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) में दिवंगत कवि सुरजीत सिंह पातर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कवि पातर के जीवन और उनकी काव्य रचनाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पंजाबी कविता को नया रूप प्रदान किया है और उनकी रचनाओं का कई भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है।
सीएम मान ने इस मौके पर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जीएनडीयू यूनिवर्सिटी में "सुरजीत पातर एथिकल एआई" नाम से एक सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही, नए शायरों को मान्यता देने के लिए 'सुरजीत पातर यादगार अवार्ड' की शुरुआत भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वह कलात्मक क्षेत्र में कदम रखे थे, तो कवि पातर से प्रेरित होकर उन्होंने कई कविताएँ लिखी थीं। उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि एक बार जब उन्होंने पातर को अपनी लिखी कविता सुनाई थी, तो पातर ने उनसे पूछा, "तुमने कुछ शब्दों में क्या लिख दिया?" इस जवाब ने उन्हें और प्रेरित किया।
भगवंत मान ने पंजाबी भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सभी को अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब लोग विदेश जाते हैं, तो वे हिंदी बोलने लगते हैं, लेकिन हमें अपनी भाषा को नहीं भूलना चाहिए।
सीएम मान ने शिक्षकों के वेतन के मामले पर भी चिंता व्यक्त की और बताया कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था, तब उन्हें बताया गया कि पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला को वेतन के लिए पैसे की कमी है। इसके बाद, पंजाब सरकार ने पटियाला विश्वविद्यालय के लिए 350 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलेगा, तो शिक्षा क्षेत्र में कर्ज की स्थिति उत्पन्न होगी और विश्वविद्यालय की प्रगति प्रभावित होगी।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news