मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों को दिया तोहफा, नई तहसील इमारत का किया उद्घाटन
दिड़बा: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नई तहसील इमारत का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तहसील परिसर में सभी दफ्तर एक ही जगह पर होंगे, जिससे लोगों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह नई इमारत पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से बनाई गई है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे मिलजुल कर रहें, ताकि तहसील परिसर में लड़ाई-झगड़े के मामलों में कमी आए। उन्होंने यह भी कहा कि यह नई इमारत सिर्फ आज के लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बनाई जा रही है। इस इमारत के निर्माण पर 10 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य पंजाब के लोगों के घरों से गरीबी दूर करना और उन्हें खुशहाल बनाना है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news