पंजाब में बसों का चक्का जाम: आज से तीन दिन नहीं चलेंगी सरकारी बसें, यात्रियों को झेलनी पड़ेगी किल्लत
पंजाब में 6, 7 और 8 जनवरी को पनबस और पीआरटीसी के कच्चे कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर तीन दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। कर्मचारियों ने मोगा बस स्टैंड पर गेट जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की। कर्मचारियों की मुख्य मांगों में उन्हें पक्का करना, किलोमीटर स्कीम को खत्म करना, नई बसे जोड़ना और वर्कशॉप में खड़ी बसों की रिपेयरिंग शामिल हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने जुलाई में मुख्यमंत्री के साथ बैठक की थी, लेकिन उस बैठक में कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। इसके बाद कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है।
बताया जा रहा है कि पंजाब में पनबस और पीआरटीसी के करीब 8000 कच्चे कर्मचारी हैं, जिनका कहना है कि उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है। इसलिए, अब उन्होंने 6 से 8 जनवरी तक चक्का जाम और गेट रेली शुरू कर दी है। इसके अलावा, 7 जनवरी को चंडीगढ़ में बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया गया है। हालांकि, प्राइवेट कंपनियों की बसों और पंजाब रोडवेज के पक्के कर्मचारियों द्वारा अपने रूट पर बसों का संचालन जारी है। अब यह देखना होगा कि क्या सरकार इन कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार करती है या नहीं।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news