रणजीत सिंह ढडरियां वाले मामले को लेकर सामने आई बड़ी खबर, कोर्ट ने दिया यह फैसला
रणजीत सिंह ढडरियां वाले के खिलाफ चल रहे मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 12 साल पुरानी एफ.आई.आर. की मांग को लेकर दायर की गई पटीशन का निपटारा कर दिया है। ज्ञात हो कि शिकायतकर्ता ने एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की थी, जिस पर आज कोर्ट ने निर्णय सुनाया। कोर्ट ने निर्णय में कहा कि पुलिस ने मामले से संबंधित एफ.आई.आर. पहले ही दर्ज कर ली है और जांच प्रक्रिया जारी है। इसलिए, एफ.आई.आर. की मांग को लेकर दायर पटीशन का निपटारा किया जाता है। रंजीत सिंह ढडरियांवाला के खिलाफ मर्डर और रेप का गंभीर मामला 10 दिसंबर को पटियाला के पसियाना थाने में दर्ज किया गया था। एफ.आई.आर. के बाद से पुलिस की जांच चल रही है और मामले की आगे की सुनवाई न्यायालय में होगी, जिसका निर्णय अभी आना बाकी है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news