10:43 Sat, Dec 21, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 21, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

रणजीत सिंह ढडरियां वाले मामले को लेकर सामने आई बड़ी खबर, कोर्ट ने दिया यह फैसला

PUBLISH DATE: 20-12-2024

रणजीत सिंह ढडरियां वाले के खिलाफ चल रहे मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 12 साल पुरानी एफ.आई.आर. की मांग को लेकर दायर की गई पटीशन का निपटारा कर दिया है। ज्ञात हो कि शिकायतकर्ता ने एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की थी, जिस पर आज कोर्ट ने निर्णय सुनाया। कोर्ट ने निर्णय में कहा कि पुलिस ने मामले से संबंधित एफ.आई.आर. पहले ही दर्ज कर ली है और जांच प्रक्रिया जारी है। इसलिए, एफ.आई.आर. की मांग को लेकर दायर पटीशन का निपटारा किया जाता है। रंजीत सिंह ढडरियांवाला के खिलाफ मर्डर और रेप का गंभीर मामला 10 दिसंबर को पटियाला के पसियाना थाने में दर्ज किया गया था। एफ.आई.आर. के बाद से पुलिस की जांच चल रही है और मामले की आगे की सुनवाई न्यायालय में होगी, जिसका निर्णय अभी आना बाकी है।