पंजाब बंद के बीच सामने आई बड़ी खबर ,पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा हुआ बंद
आज भारतीय किसान यूनियन ने केंद्र सरकार के खिलाफ नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन दोआबा के मालवा जोन अध्यक्ष इंद्रवीर सिंह कादियां ने कहा कि इस धरने का उद्देश्य मोदी सरकार को किसानों की समस्याओं का एहसास कराना है और उनसे जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग करना है। उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 36 दिनों से किसानों के अधिकारों के लिए भूख हड़ताल पर हैं, लेकिन मोदी सरकार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है और तानाशाही रवैया अपनाए हुए है।
किसानों ने नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा पर अपना प्रदर्शन किया है, जिसके कारण वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसान संगठनों ने केवल एयरपोर्ट, शादियों और मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस को टोल प्लाजा से गुजरने की अनुमति दी है, जबकि अन्य सभी वाहनों के लिए टोल प्लाजा को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news