जालंधर से बड़ी खबर आई सामने, ये 5 पार्षद जल्द ही AAP में होंगे शामिल
जालंधर (खुराना): जालंधर नगर निगम के हालिया चुनावों में जीत हासिल करने वाले 5 पार्षद जल्द ही आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय लगभग तय हो चुका है और इन पार्षदों का पार्टी में शामिल होना जल्दी ही होने की उम्मीद है। इन पार्षदों में दो महिला कांग्रेसी काउंसलर, एक आजाद पार्षद और दो भाजपा से जुड़े नए चुने हुए पार्षद शामिल हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए नगर निगम चुनावों में AAP ने 85 में से केवल 38 सीटें जीती थीं, जिससे मेयर पद को लेकर राजनीतिक पेंच फंस गया था। इस स्थिति के बाद, पार्टी जोड़-तोड़ करने में जुट गई थी और यह संभावना जताई जा रही थी कि AAP अन्य पार्षदों को भी पार्टी में शामिल कर सकती है, ताकि मेयर बनाने का रास्ता साफ हो सके।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news