Big News: सुखबीर बादल के इस्तीफे को लेकर सामने आई बड़ी खबर, वर्किंग कमेटी ने लिया यह फैसला
पंजाब की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है, जहां शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल का इस्तीफा आज वर्किंग कमेटी द्वारा मंजूर कर लिया गया है। सुखबीर, जिन्होंने 2008 से पार्टी प्रधान का पद संभाला था, ने 16 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा दिया था। इससे पहले, पार्टी में बागी धड़े द्वारा सुखबीर के खिलाफ अकाल तख्त में शिकायत की गई थी, जिसके चलते उन्हें तलब किया गया था और बाद में उन्हें तनखाइया करार दिया गया। इस विवाद के बाद आज हुई वर्किंग कमेटी की बैठक में उनकी अध्यक्षता से संबंधित निर्णय पर चर्चा की गई, जिसमें उनका इस्तीफा मंजूर करने का फैसला लिया गया।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news