10:31 Wed, Jan 22, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 22, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशे के तस्करों की संपत्तियां फ्रीज करने का उठाया कदम 

PUBLISH DATE: 21-01-2025

बठिंडा: पंजाब की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों को फ्रीज करने का कदम उठाया है। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के डीजीपी के निर्देशों पर की गई है और इसकी देखरेख अमनीत कोंडल, आईपीएस, एसएसपी बठिंडा, और नरिंदर सिंह, पीपीएस, एसएसपी (सिटी) बठिंडा द्वारा की जा रही है।


बठिंडा जिले में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर लगातार तलाशी अभियान चलाया है। इसके साथ ही, गांवों और कस्बों में लोगों के साथ संपर्क स्थापित करते हुए नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस ने नशा बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।


एएस.एस.पी. बठिंडा अमनीत कोंडल ने जानकारी दी कि जिला बठिंडा में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 63 मामलों को कंपिटेंट अथॉरिटी दिल्ली को भेजा था, जिनमें से 59 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक मामला प्रदीप कुमार पुत्र भोला सिंह का है, जिसके खिलाफ थाना बालियांवाली में 3200 नशीली गोलियों के साथ कार्रवाई की गई। इस मामले को भी कंपिटेंट अथॉरिटी दिल्ली को भेजा गया था, जिसके बाद इसकी 7 कनाल 19 मरले जमीन को फ्रीज कर दिया गया।


पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उनके आसपास कोई नशा बेचता है या नशे का आदी है, तो इसकी जानकारी कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 75080-09080 पर व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से दें। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।