बठिंडा: किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, जमीन की मापी करने गया था प्रशासन
बठिंडा के गांव ज्योंद और बदियाला में सोमवार को किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प ने स्थिति को गर्मा दिया। किसानों ने भूमि की निशानदेही को लेकर हो रही कार्रवाई का विरोध किया, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पुलिस के डीएसपी राहुल भारद्वाज की बाजू टूट गई और कई किसानों को भी चोटें आईं।
यह घटना उस समय हुई जब पटवारी और कानूनगो भारी पुलिस बल के साथ जमीन की निशानदेही एवं मुरूबेबंदी करने पहुंचे थे। किसानों ने यह आरोप लगाया कि जिला प्रशासन उनकी जमीन का मालिकाना हक छीनने का प्रयास कर रहा है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि कुछ किसानों ने जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा है।
किसानों ने पटवारी और कानूनगो को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कराया। लाठीचार्ज के बाद किसान पीछे हटने को राजी नहीं हुए और उन्होंने 30 जनवरी तक धरना जारी रखने का ऐलान किया। भाकियू (एकता उगराहां) के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि यदि मामला सुलझ नहीं गया तो वे बड़े स्तर पर संघर्ष करेंगे।
एडीसी नरिंदर धालीवाल ने इस पूरे मामले पर कहा कि प्रशासन किसी भी किसान के साथ धक्केशाही नहीं कर रहा है और वे कानूनी तरीकों से किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक दिलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और सभी पक्षों को उनके अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news