03:01 Sun, Jan 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Jan 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

किसानों के समर्थन में आए अरविंद केजरीवाल: भाजपा को की किसानों से बात करने की अपील

PUBLISH DATE: 02-01-2025

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किसानों के समर्थन में अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट में पंजाब के किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि वे कई दिनों से धरने और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि किसानों की मांगें वही हैं, जो केंद्र सरकार ने तीन साल पहले मान ली थीं, लेकिन अभी तक लागू नहीं की गई हैं।


केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों से बातचीत करने तक को तैयार नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा को इतना अहंकार क्यों है कि वे अपने ही देश के किसानों से बात भी नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार को तुरंत किसानों से संवाद करना चाहिए और उनके मुद्दों का समाधान निकालना चाहिए। 


केजरीवाल ने किसानों की आवाज को उठाते हुए कहा कि यह समय है कि सरकार अपने वादों से मुकरने के बजाय किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाए और उनकी समस्याओं को समझे। इस समय किसान आंदोलन और उनकी मांगों के प्रति सरकार की निष्क्रियता पर चिंता जताई गई है, और केजरीवाल ने भाजपा से अपील की है कि वह तुरंत किसानों से बातचीत शुरू करें।