10:11 Wed, Feb 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Feb 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

CM Mann द्वारा आज Patiala में आयोजित कार्यक्रम में 485 युवाओं को दिए जायेंगे नियुक्ति पत्र

PUBLISH DATE: 03-12-2024

पंजाब सरकार की ओर से आज 485 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद पटियाला में आयोजित कार्यक्रम में इन नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर पंजाब सरकार के सेहत विभाग में 472 और प्रॉसीक्यूशन एवं लिटिगेशन विभाग में 13 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। यह कदम मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


पटियाला में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे और कार्यक्रम शांति से संपन्न हो। मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार अब तक कुल 49,940 युवाओं को सरकारी नौकरियां दे चुकी है, जो उनके शासन की रोजगार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी।