अमृतपाल सिंह ने नई राजनीतिक पार्टी का किया ऐलान, जानिए क्या रखा पार्टी का नाम
पंजाब के फरीदकोट व श्री खडूर साहिब के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह खालसा ने एक नई राजनीतिक पार्टी गठित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस नई पार्टी का नाम 'शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब' होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को मुक्तसर के माघी मेले पर आयोजित 'पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ' कांफ्रेंस में की जाएगी।
शनिवार को कोटकपूरा के गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने माघी मेले पर होने वाली कांफ्रेंस की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को नई पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
सांसद ने बताया कि उनकी नई पार्टी में राज्य भर से साफ छवि वाले पंथक नेता शामिल होंगे जो पंजाब के हित में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य राज्यों को अधिक अधिकार दिलाना है और पंजाब को मजबूती प्रदान करने के लिए यह आवश्यक है कि एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया जाए।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news