किसान आंदोलन के बीच खनौरी बॉर्डर पर भीषण आग के चलते झुलसा किसान, मची भगदड़
खनौरी: खनौरी बॉर्डर से एक बड़ी घटना की रिपोर्ट सामने आई है, जहां एक किसान भीषण आग में झुलस गया। बताया जा रहा है कि किसान ने देसी गीजर से पानी गर्म करने की कोशिश की थी, तभी अचानक आग भड़क गई और वह झुलस गया। पीड़ित किसान की पहचान गुरदयाल सिंह, निवासी समाना के रूप में हुई है।
आग लगने के बाद मौके पर बैठे अन्य किसानों ने तुरंत आग बुझाई और घायल किसान को पातड़ां के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने गुरदयाल सिंह को आगे इलाज के लिए पटियाला भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार, उसके हाथ-पैर आग से झुलस गए हैं, लेकिन उसकी छाती और सिर सुरक्षित हैं। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन उसका उपचार जारी है।
गौरतलब है कि गुरदयाल सिंह पिछले कई दिनों से बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत किसानों के लिए लंगर चला रहे थे। सुबह जब उसने पानी गर्म करने के लिए देसी गीजर जलाया, तभी उससे उठती लपटों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच, शंभू बॉर्डर पर भी एक दुखद घटना घटी है। यहां पर एक किसान ने सल्फास निगल ली। उसकी पहचान 55 वर्षीय रेशम सिंह, निवासी पहूविंड तरनतारन के रूप में हुई है। रेशम सिंह को गंभीर स्थिति में पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news