कपूरथला में डीजे पार्टी के दौरान हुई हवाई फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल
कपूरथला: शनिवार रात कपूरथला के पॉश एरिया अर्बन अस्टेट में एक पार्टी के दौरान डीजे पर डांस कर रहे लोगों के बीच हवाई फायरिंग की घटना सामने आई। इस दौरान एक साथ 40 से 50 राउंड की फायरिंग की गई, जिससे आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
सूत्रों के मुताबिक, अर्बन अस्टेट निवासी सुखदेव सिंह के घर पर एक नई कोठी की खुशी के मौके पर डीजे पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में हवाई फायरिंग होने की जानकारी एक मुखबिर ने पुलिस तक पहुंचाई। सूचना पाते ही थाना सिटी के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी संदिग्ध सामान और खोल समेट लिए गए थे। पुलिस को मौके से 45 बोर का एक खोल मिला है, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पार्टी में शामिल लोग बताते हैं कि जब पार्टी में फायरिंग हुई, तो वहां मौजूद लोग बहुत डरे हुए थे। हालांकि, पुलिस के पहुँचने से पहले ही संपूर्ण सामग्री को हटा दिया गया। मौके पर किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। कोठी के मालिक भी इस मामले में अनजान रहे, उनका कहना था कि वे मेहमानों की आवभगत में व्यस्त थे और उन्हें नहीं पता कि फायरिंग किसने की।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news