सुखबीर बादल के बाद हरजिंदर सिंह धामी को मिली धार्मिक सजा, करनी होगी ये सेवा
पंजाब: हाल ही में सुखबीर सिंह बादल (SUKHBIR SINGH BADAL) को धार्मिक सजा सुनाए जाने के बाद, श्री अकाल तख्त साहिब ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (HARJINDER SINGH DHAMI) को भी धार्मिक सजा का सामना करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार, बीबी जागीर कौर (BIBI JAGIR KAUR) के बारे में फोन पर अभद्र भाषा बोलने के मामले में हरजिंदर सिंह धामी (HARJINDER SINGH DHAMI) को यह सजा सुनाई गई। उन्हें आज श्री अकाल तख्त साहिब (SRI AKAL TAKHT SAHIB) में पांच प्यारों के सामने पेश किया गया।
हरजिंदर सिंह धामी को दी गई धार्मिक सजा के अनुसार, उन्हें एक घंटे तक लंगर में झूठे बर्तन साफ करने और साथ ही जोड़े साफ करने की सेवा करनी होगी। इस दौरान धामी को जपुजी साहिब का पाठ भी करना होगा। सजा पूरी होने के बाद, उन्होंने 500 की कड़ाह प्रसाद की देग करवा कर अरदास करवाने का आदेश भी दिया गया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news