03:17 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

लुधियाना की मेयर बनने के बाद प्रिं. इंद्रजीत कौर ने कही ये खास बात, बोली- लक्ष्य पर निगाहें...

PUBLISH DATE: 21-01-2025

लुधियाना की नयी मेयर बनने के बाद प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर ने एक खास बात कही। उन्होंने कहा कि लक्ष्य पर निगाहें रखने और मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। इंद्रजीत कौर 6 साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थीं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर लुधियाना की पहली महिला मेयर का पद संभाला है।


उनका कहना है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आम आदमी पार्टी उन्हें इतना मान-सम्मान देगी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय परमात्मा को देने के साथ-साथ वार्ड के लोगों व सभी विधायकों को दिया। इंद्रजीत कौर ने कहा कि वह पूरे शहर के साथ-साथ अपने वार्ड के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने शहर के 95 वार्डों के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।


मेयर ने कहा, "मैं सभी पार्षदों के साथ तालमेल बनाकर शहर के विकास के लिए काम करूंगी।" उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब देने के लिए उन्होंने एक ही लक्ष्य निर्धारित किया है और वह शहर के विकास पर ही ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पहले से ही शहर की प्रमुख समस्याओं जैसे बुड्ढा दरिया, अवैध कॉलोनियों, अवैध पार्किंग और अवैध निर्माण के संबंध में कार्रवाई कर रही है।