जालंधर के आदमपुर में आग की भेंट चढ़ी गन्ने से लदी ट्राली, मची भगदड़
जालंधर के आदमपुर हल्के के अंतर्गत आने वाले अलावपुर इलाके में एक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा तब हुआ जब एक सरकारी स्कूल के बाहर गन्ने से लदी एक ट्राली आग की भेंट चढ़ गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग स्कूल के बाहर लगे हाई वोल्टेज तारों से उठी चिंगारी के कारण लगी। ट्राली गन्ने की वेस्टेज से भरी हुई थी, जिससे आग ने भयानक रूप धारण कर लिया।
हालांकि, ट्रैक्टर चालक ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन ट्राली पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। आग स्कूल के पास लगने के कारण आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। तेजी से बढ़ती आग के देखते हुए स्कूल के बच्चों को जल्दबाजी में सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news