खडूर साहिब में आढ़ती की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या, दो शूटर गिरफ्तार
खडूर साहिब के हरिके कस्बे में एक आढ़ती राम गोपाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो शूटरों ने राम गोपाल पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राम गोपाल को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद, हरिके पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा किया। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग भी की, जिसमें एक शूटर जसप्रीत सिंह घायल हो गया और दूसरे शूटर साहिबप्रीत सिंह का पैर एक सामान में उलझने से टूट गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए रोड से दो पिस्तौल, 13 कारतूस और हत्या में उपयोग की गई बाइक के अलावा आई-20 कार बरामद की है।
इस हत्या की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राम गोपाल की हत्या कराने की बात स्वीकार की और बताया कि राम गोपाल आतंकी लखबीर सिंह लंडा का सहयोगी था। दासूवाल ने कहा कि यह हत्या उसने अपने भाई सरपंच गुरदीप की हत्या का बदला लेने के लिए करवाई है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news