शहर की इस मशहूर मार्केट में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
शहर के शेर-ए-पंजाब मार्केट में स्थित चौधरी स्पोर्ट्स नामक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भयंकर आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना के बारे में दुकान के मालिक कुलदीप चौधरी ने बताया कि वे दिड़बा के पास के गांव रामपुर छन्ना के निवासी हैं। उनकी दुकान पर सभी प्रकार के खेलों का सामान रखा हुआ था।
कुलदीप ने कहा कि जब वे अपनी दुकान बंद करके गांव लौट रहे थे, तभी पड़ोसियों का फोन आया कि उनकी दुकान के शटर के नीचे से धुआं निकल रहा है। इसके बाद वे तुरंत वापस लौटे और दुकान का शटर खोला, तो अंदर आग की लपटें उठ रही थीं। इस बीच, आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से वे काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए।
कुलदीप चौधरी ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट था। उन्होंने आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए पंजाब सरकार से मुआवजे की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही दिड़बा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पूरी स्थिति का जायजा लिया।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news