07:37 Mon, Jan 27, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Mon, Jan 27, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

कनाडा में लापता हुई पंजाब की युवती, सोशल मीडिया अकाउंट भी हुआ बंद, परिवार ने लगाई मदद की गुहार 

PUBLISH DATE: 23-01-2025

पंजाब के बठिंडा जिले के गाँव संदोहा की रहने वाली युवती संदीप कौर कनाडा में लापता हो गई है। वह 15 जनवरी 2025 से गायब है और इस बारे में उसके परिवार ने कई प्रयास किए हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। संदीप कौर की तलाश में उसके परिवार ने केंद्र और पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है।


युवती के पिता, गुरमेल सिंह, ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को बेहतर भविष्य के लिए जमीन बेचकर कनाडा भेजा था। संदीप ने पहले ही वहाँ अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी और नौकरी की खोज में थीं। वह नियमित रूप से परिवार से संपर्क में रहती थी और उन्हें हर बार आश्वासन देती थी कि वह मेहनत करके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने और कर्ज चुकाने का वादा करेगी।


कनाडा पुलिस का कहना है कि संदीप कौर अपने दोस्तों के साथ समुद्र के किनारे फोटो खींचते वक्त लहरों में गिर गई थी, लेकिन परिवार इस बात से संतुष्ट नहीं है। परिवार का मानना है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए और दोनों सरकारों से हस्तक्षेप का अनुरोध किया जा रहा है।


युवती के भाई, कुलदीप सिंह, ने बताया कि संदीप ने तीन महीने पहले अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे और घरवालों से बहुत कम बात करती थी। हालाँकि, हाल ही में कुछ दिन पहले उसने परिवार से बात की थी। उसने एक जनवरी को कनाडा में रहने वाले अपने मामा के पास जाने की बात भी कही थी, तब वह काफी घबराई हुई थी।