12:56 Thu, Jan 09, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Jan 09, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर में मेयर बनने की प्रक्रिया को लेकर राजनीति में बड़ी हलचल: बीजेपी को लगा बड़ा झटका

PUBLISH DATE: 08-01-2025

आप की मज़बूती के लिए काकू आहलूवालिया ने बनाई हैट्रिक!



पंजाब के जालंधर नगर निगम में मेयर बनने की तैयारी के बीच राजनीतिक परिस्थितियों में काफी हलचल देखने को मिल रही है। हाल ही में, जालंधर कैंट से मौजूदा पार्षद सत्या रानी ने एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम उठाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गई हैं। सत्या रानी ने वार्ड नंबर 17 से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की टिकट पर चुनाव जीतकर नगर निगम में अपनी पहचान बनाई थी। अब, उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए, कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत द्वारा सम्मानित किया गया।



यहां बताने लायक है कि आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर एवं युवा चेहरे काकू आहलूवालिया ने लगातार तीन पार्षदों को आम आदमी पार्टी में ज्वाइन करके जहां पार्टी को मजबूती प्रदान की वहीं दूसरी परियों से विजेता पार्षदों को शामिल करवाने के लिए एक हैट्रिक बनाई और इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि वह यहीं पर रुकने वाले नहीं है बल्कि जल्दी ही निगम की पहली हाउस मीटिंग से पहले एक और पार्षद को ज्वाइन करके चौका भी मार सकते हैं।