पंजाब बंद के दौरान सामने आई बेअदबी की वारदात, अमृतसर में फेंकी गईं गुरबानी की सैंचिया
पंजाब में आज 'पंजाब बंद' के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 7 बजे, एक व्यक्ति सैर पर निकला था और अमृतसर के रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक में कूड़े के ढेर पर गुरबानी की 10 सैंचिया फेंकी हुई पाई गईं। इस व्यक्ति ने तुरंत आसपास के लोगों को इस गंभीर बेअदबी के बारे में बताया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पंजाब के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news