03:48 Sun, Jan 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sun, Jan 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

लायंस क्लब जालंधर जनरल हास्पिटल में एक माह के लिए हो रहा फ्री शुगर चेकअप - प्रभजोत सिद्धू

PUBLISH DATE: 24-12-2024

लायंस क्लब जालंधर के प्रधान प्रभजोत सिध्धू  की अगुवाई में लाजपत नगर स्थित लायंस भवन के जनरल हास्पिटल की लैव में एक माह के लिए लगातार फ्री शुगर चेकअप का सर्विस प्रोजेक्ट चल रहा है ।


इस प्रोजेक्ट के मुख्य मेहमान वाईस प्रधान अश्वनी मल्होत्रा जी हैं उन्होने बताया  कि लायंस जनरल हॉस्पिटल  एक चेरीटेवल अस्पताल है इस की लैव में बहुत ही कम रेट पर सभी टैस्ट होते हैं ,सभी लोगों को इस लैव से टैस्ट करवा कर फायदा उठाना  चाहिए,हमारे लायंस क्लब जालंधर का मुख्य उद्देश्य ही मानवता की सेवा करना है ।


रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा ने सभी आऐ हूए सदस्यगण का धन्यवाद किया।इस अवसर पर रीजन चेयरमैन मनीष चोपड़ा,  पूर्व प्रधान पी जे एस  अनेजा,आर एस आनंद ,कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी ,सीनियर  लांयस सदस्य मंजीत सिंह ठुकराल,अरुण वशिष्ट, खुशपाल सिंह, ईंजी गुरदीप सिंह, रमेश कुमार कश्यप व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।