चुनाव आब्जर्वरो के मोबाइल नंबर जारी
चुनाव आब्जर्वरो के मोबाइल नंबर जारी
कोई भी उम्मीदवार राजनीतिक दल का प्रतिनिधि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित शिकायत के लिए कर सकता है संपर्क
जालंधर, 16 मई
भारत चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04-जालंधर ( अ.ज.) के लिए लोकसभा आम चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी के लिए जनरल आब्जर्वर श्री जे मेघनाथ रेड्डी आईएएस, पुलिस आब्जर्वर श्री सतीश कुमार गजभीए आईपीएस एवं खर्च आब्जर्वर माधव देशमुख आई.आर.एस. को नियुक्त किया गया है।
यदि किसी उम्मीदवार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में कोई शिकायत है, तो वे जनरल आब्जर्वर श्री जे मेघनाथ रेड्डी से 86992-08204, पुलिस आब्जर्वर श्री सतीश कुमार गजभीए से 86992-40504 और खर्च आब्जर्वर श्री माधव देशमुख से 86991-86304 से सीधे संपर्क कर सकते है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news