06:11 Fri, Dec 13, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Fri, Dec 13, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

चुनाव आब्जर्वरो के मोबाइल नंबर जारी

PUBLISH DATE: 17-05-2024

चुनाव आब्जर्वरो के मोबाइल नंबर जारी


कोई भी उम्मीदवार राजनीतिक दल का प्रतिनिधि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित शिकायत के लिए कर सकता है संपर्क  


जालंधर, 16 मई


भारत चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04-जालंधर ( अ.ज.) के लिए लोकसभा आम चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी के लिए जनरल आब्जर्वर श्री जे मेघनाथ रेड्डी आईएएस, पुलिस आब्जर्वर  श्री सतीश कुमार गजभीए आईपीएस एवं खर्च आब्जर्वर  माधव देशमुख आई.आर.एस. को नियुक्त किया गया है।


यदि किसी उम्मीदवार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में कोई शिकायत है, तो वे जनरल आब्जर्वर श्री जे मेघनाथ रेड्डी से 86992-08204, पुलिस आब्जर्वर श्री सतीश कुमार गजभीए से 86992-40504 और खर्च आब्जर्वर श्री माधव देशमुख से 86991-86304 से सीधे संपर्क कर सकते है।