नहीं कम हो रही केजरीवाल की मुसीबतें, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
नई दिल्ली। शराब घोटाले को लेकर पहले से ही जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली की एक अदालत ने कथित उत्पाद शुल्क घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर गुरुवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। अदालत ने केजरीवाल की मेडिकल जांच के दौरान उनकी पत्नी सुनीता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के मामले पर भी फैसला सुरक्षित रखा है।
विशेष न्यायाधीश नियाय बिंदु ने आवेदन पर आरोपियों और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रखा है। अदालत ने बुधवार को मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत तीन जुलाई तक बढ़ा दी थी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश किए जाने के बाद न्यायाधीश ने हिरासत बढ़ाई, क्योंकि पहले दी गई न्यायिक हिरासत समाप्त हो गई थी। ज्ञात रहे कि लोकसभा चुनाव से पहले जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने जमातन लेकर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news