सुखबीर बादल पर हमला करने वाले शूटर नारायण सिंह चौड़ा के घर पहुंचे पत्रकार, पत्नी जसमीत कौर से की बात
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल पर बुधवार को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के गेट पर जानलेवा हमला किया गया। बता दें कि आरोपी नारायण सिंह चौरा ने उन पर गोली चलाई, लेकिन सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। पंजाब पुलिस ने मौके पर ही हमलावर को पकड़ लिया। अब इस मामले में चौरा की पत्नी जसमीत कौर ने प्रतिक्रिया सामने आई है।
सुखबीर बादल पर हमला करने वाले शूटर नारायण सिंह चौरा की पत्नी ने बताया कि नारायण सिंह के दोनों बेटे वकील हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि सुबह नारायण सिंह घर से एक समारोह में जाने की बात कहकर निकले थे। पत्नी जसमीत कौर ने बताया कि नारायण सिंह 1984 के दंगों के बाद लंबे समय तक गुरदासपुर और अमृतसर की जेल में रहे। अब वे सिख धर्म का प्रचार कर रहे थे। जसमीत कौर ने कहा कि वे और नारायण सिंह अपने घर में ही रहते थे, और अब समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करना चाहिए।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news