02:16 Tue, Jan 21, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Tue, Jan 21, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

जालंधर: निगम चुनावों से पहले 'आप' नेता प्रदीप खुल्लर ने दिया इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल 

PUBLISH DATE: 16-12-2024

नगर निगम चुनावों की तैयारियों के बीच राजनीतिक दलों में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। जालंधर से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता प्रदीप खुल्लर ने आज पार्टी को बड़ा झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन कर ली है। 


प्रदीप खुल्लर ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अपने इस्तीफे की सूचना दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी से अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। खुल्लर, जो वैस्ट हलके में अपने प्रभाव के लिए जाने जाते हैं, ने निगम चुनावों में पार्टी से टिकट न मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त की है, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।


प्रदीप खुल्लर विवादों के बीच उपचुनाव के दौरान भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। हालांकि, लगभग 7 महीनों के भीतर ही उन्होंने फिर से पार्टी का दामन छोड़ते हुए बीजेपी में वापसी की है। इस राजनीतिक उथल-पुथल को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि आने वाले नगर निगम चुनावों में अन्य नेता भी दल बदल सकते हैं।