कुछ वसीका नवीसाें ने बड़े-बड़े कालाेनाईज़राें काे छाेड़ा पीछे, अवैध कालोनियाें की लगाई झड़ी, एक अधिकारी ने भी डाला हिस्सा !
एक खबरनवीस भी बना कमीशन का साथी, सरकार काे लग रहा लाखाें का चूना !
जालंधर एक ऐसा ज़िला है, जिसकी पूरे पंजाब में एक अलग ही पहचान है। चाहे राजनीति हाे, चाहे स्पाेटर्स इंडस्ट्री, चाहे रबड़ इंडस्ट्री, चाहे पाईप फिटिंग इंडस्ट्री, चाहे एशिया में अस्पतालाें की सबसे अधिक गिनती हाे, चाहे हाकी के खिलाड़ियाें की बात हाे, चाहे मीडिया की बात हाे या फिर पूरे प्रदेश में सबसे अधिक ट्रैवल एजैंटाें की भरमार हो, लगभग हर क्षेत्र में जालंधर का नंबर बहुत आगे है। अब अगर बात की जाए करप्शन की, सरकार काे चूना लगाने की ताे भी जालंधर का नंबर काफी आगे आता है।
वैसे ताे जालंधर का ट्रांसपाेर्ट विभाग, जालंधर नगर निगम, जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट, पुडा, सिविल अस्पताल काेई भी सरकारी विभाग करप्शन जैसी बीमारी से अछूता नहीं है। मगर जालंधर तहसील की माया ताे अपरमपार है। यहां काम करने वाले लाेग कुछ ही सालाें में ज़मीन से आसमान तक पहुंच गए। साईकिल पर आने वालाें के पास अब कई-कई महंगी लगज़री गाड़िया हैं।
हाल ही में सूत्राें से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां काम करने वाले कुछ वसीका नवीसाें की माैजूदा समय के अंदर पौ-बारह हाे रखी है। सुबह से लेकर शाम तक यह चंद लाेग माेटी चांदी कूटने का काम कर रहे हैं। और इस काम में उनका पूरा साथ कुछ लालची किस्म के अधिकारी भी दे रहे हैं।
सत्राें की मानें ताे कुछ वसीका नवीसाें ने ताे बड़े-बड़े कालोनाईज़राें काे भी पीछे छाेड़ दिया है। और इन्हाेंने थोड़े समय में ही शहर के अंदर अवैध कालाेनियाें व अवैध निमार्णाें की झड़ी लगा दी है। यहां तक कि इस बात की भी पूरी तहसील में बड़े ज़ाेर-शाेर से चर्चा जारी है, कि इनके इस मुनाफेदार काम में एक अधिकारी ने भी अपनी काली कमाई का कुछ हिस्सा इनके पास इन्वैस्ट कर दिया है। इतना ही नहीं लाेकतंत्र के चौथे स्तंभ पर जाने जाते मीडिया काे बदनाम करने वाले एक खबरनवीस भी इनके साथ कमीशन का साथी बन चुका है। ताकि इनके काले कारनामाें की जानकारी आम जनता तक न पहुंच सके।
अब इस पूरे मामले में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ, यह ताे आने वाले समय में सामने आ ही जाएगा, मगर इतना तय है कि इस मामले में सरकार के पास कुछ स्वयंसेवी संगठनाें द्वारा शिकायत की जाने वाली है, ताकि इस बड़े स्कैंडल का पर्दाफाश किया जा सके।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news