11:06 Sat, Jul 05, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Jul 05, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

गुरूद्वारा साहिब अर्बन एस्टेट कपूरथला के प्रधान व जनरल सैक्रेटरी चुनाव 24 को – भंडाल

PUBLISH DATE: 12-11-2024

चुनावी शैड्य़ूल हुआ जारी, 15 तक भरे जा सकेंगे नामांकन, 17 तक ले सकेंगे नाम वापिस


 


कपूरथला के अर्बन एस्टेट स्थित गुरूद्वारा साहिब के अधीन श्री सुखमनि साहिब सेवा सोसाईटी (रजि.) की समूह संगत की तरफ से नियुक्त किए गए मैंबर साहिबान का कार्यकाल 26 नवंबर, 2024 को समाप्त हो रहा है। जिसके मदेदनज़र सोसाईटी के संविधान अनुसार सोसाईटी के प्रधान व जनरल सैक्रेटरी का चुनाव 14 नवंबर को किया जाएगा। इस संबधी जानकारी देते हुए चेयरमैन इलैक्शन सैल दविंदर सिंह भंडाल ने बताया कि चुनावी शैड्यूल जारी कर दिया गया है। जो लोग नए कार्यकाल के दौरान सेवा करना चाहते हैं, वह उक्त पदों के लिए अपना नामांकन भर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि 12 व 13 नवंबर, 2024 को बाद दोपहर 4 से 6 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिसके उपरांत 14 व 15 नवंबर तक दोपहर 4 से 6 बजे तक अपने नामांकन पत्र रिटर्निंग अफसर के पास जमा करवाने पड़ेंगे। 16 को नामांकन पत्र की पड़ताल की जाएगी। 17 को नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे।


24 नवंबर को रिर्टनिंग अफसरों की मौजूदगी में सुबह 8 से 4 बजे तक चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि अमरीक सिंह ढिल्लों, गुरदीप सिंह वालिया, तरविंदर मोहन सिंह भाटिया, सुखविंदर मोहन सिंह व सुरिंदर सिंह को बतौर रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया गया है।