09:55 Sat, Dec 21, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 21, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

वार्ड नं 66 में माहौल हुआ गर्म - आप उम्मीदवार ने पकड़ी चुनावी शराब, कांग्रेसी प्रत्याशी पर लगाया हमला करने का लगा गंभीर आरोप !

PUBLISH DATE: 18-12-2024

लाईव वीडियो में कैद हुई घटना, पुलिस ने कहा जांच के बाद होगी बनती कारवाई


 



 


नगर निगम चुनावाें में अब अधिक समय शेष नहीं बचा है। हर उम्मीदवार ने अपने चुनावी प्रचार में काफी तेज़ी ला दी है। सुबह तड़के से लेकर देर रात तक अलग-अलग राजनीतिक पार्टियोें के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ गली-मोहल्लों में वोटरों के साथ मुलाकात करते हुए देखे जा सकते हैं। इसी बीच वोटरों को लुभाने के लिए सबसे पुराने हत्थकंडों में से एक चुनावी शराब भी बांटने का काम ज़ोर पकड़ता जा रहा है। हर उम्मीदवार इसी ताक में है कि वह किसी भी तरह दूसरे उम्मीदवार को चुनाव शराब बांटने से रोक सके।


 



इसी कड़ी में गत दिवस देर रात को वार्ड नं 66 के अंदर पड़ने वाले संगत सिंह नगर इलाके में आप उम्मीदवार निखिल अरोड़ा की तरफ से शराब की पेटियों से भरी एक गाड़ी को पकड़ लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मौके पर यह बात सामने आई कि उक्त शराब की गाड़ी कांग्रेसी उम्मीदवार बंटी नीलकंठ की है और उन्हाेंने इसे इलाके में वोटरों काे बांटने के मकसद से मंगवाया था।


मौके पर पूरा घटनाक्रम आप उम्मीदावर की तरफ से अपने फोन पर लाईव होकर दिखाया जा रहा था। इतने में यह खबर कांग्रेसी खेमें में भी पहुंची और बंटी नीलकंठ भी वहां पहुंच गए। अचानक किसी बात को लेकर वह भड़क उठे और उन्होंने लाईव कर रहे आप उम्मीदवार पर हमला कर दिया। जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। आप उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी प्रत्याशी ने उनके ऊपर हमला करके गुंडागर्दी का नंगा नाच किया है। और वह अपनी संभावित हार को देखते हुए बौखला गए हैं। मगर जनता 21 को उनको जिताकर इस गुंडागर्दी का अंत करेगी। 


 



वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी उम्मीदवार ने हमला करने एवं शराब बांटने के आरोपों से सरासर इंकार करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उनका कहना है कि मामले की जांच करके बनती कारवाई की जाएगी।


मगर इस घटनाक्रम ने पूरे इलाके में गर्मागर्मी वाला माहौल बना दिया है और चुनाव तक यह गर्मी दिखाई देने की पूरी आशंका जताई जा रही है।