10:15 Sat, Dec 21, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 21, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इन नेताओं को किया निलंबित

PUBLISH DATE: 10-12-2024

भाजपा ने जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के 5 सक्रिय नेताओं को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते यह कार्रवाई की गई है। निलंबित किए गए कार्यकर्ताओं में विनीत धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान और अमित लुधरा का नाम शामिल है।


भाजपा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इन सभी कार्यकर्ताओं की सदस्यता रद्द कर दी गई है और यह कदम अनुशासनात्मक कार्रवाई के अंतर्गत उठाया गया है। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अनुशासन बनाए रखना उसकी प्राथमिकता है और पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में बेचैनी पाई जा रही है, और यह भी देखने योग्य होगा कि पार्टी इस मामले को किस तरह से आगे बढ़ाती है।