जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट काे 8 केसाें में काेर्ट ने दिया बड़ा झटका !
45 दिन में लौटाने हाेंगे 1.2 कराेड़, वर्ना 9 से बढ़कर 12 प्रतिशत हाे जाएगा ब्याज
जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट जहां आज तक आम जनता की काेई इंप्रूवमैंट नहीं हुई और लंबे समय से कराेड़ाें रूपए के फर्जीवाड़े व जालसाजियाें के दम पर कुछ लाेग आज कराेड़पति बन चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार व जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के ऊपर भराेसा जताकर अपनी खून-पसीने की गाढ़ी कमाई काे एक अंधे कुएं में डालने वाले भाेले-भाले लाेग आज खून के आंसू राे रहे हैं।
मगर कहते हैं ना कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं। इसी का जीता-जागता उदाहरण है हमारी न्यायपालिका जहां हर तरफ से निराश हाेकर इंसाफ की उम्मीद से जाने वालाें काे बड़ी राहत प्राप्त हाे रही है।
क्या है मामला, काेर्ट ने क्या दी है राहत ?
पिछले लंबे समय से जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की विभिन्न स्कीमाें के अलाटियाें के हक का आवाज़ बुलंद करके उनकी लड़ाई लड़ रहे दर्शन सिंह ने यूनाईटिड पंजाब से खास बातचीत में बताया कि हाल ही में ज़िला उपभाेक्ता फाेरम की तरफ से जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट काे एक बहुत बड़ा झटका देते हुए 8 केसाें में एक आदेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत अब जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट काे ऑइन 8 केसाें में 45 दिन के अंदर-अंदर 1.2 कराेड़ की राशी का भुगतान करना हाेगा। ऐसा न करने की सूरत में 9 प्रतिशत की दर से पढ़ रहा ब्याज बढ़कर 12 प्रतिशत हाे जाएगा।
किस-किस अलाटी का कितना था असल बकाया और कितना बन गया ब्याज ?
दर्शन सिंह का कहना है कि काेर्ट द्वारा सुनाए गए फैसे में इंदिरापुरम स्कीम के मास्टर गुरबंता सिंह एन्कलेव से 7 अलाटियाें नंद रानी, मीनू, कृष्ण गाेपाल, घनश्याम, गुरकीरत सिंह अर्शप्रीत सिंगला एवं मोहित सिंगला का 2006-07 से 32 लाख असल बकाया था और बीबी भानी कांपलैक्स स्कीम से एक अलाटी गौरव गुप्ता का 2010-11 से 6.5 लाख रूपए असल बकाया पड़ा हुआ है। जाे जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट द्वारा पैसे वापिस न लौटाने की वजह से अब ब्याज सहित 1.20 लाख रूपए हाे चुका है। उन्हाेंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा ताे यह राशी और भी बड़ सकती है, जिससे सरकार काे केवल नुक्सान ही उठाना पड़ेगा।
42 कराेड़ की कुल राशी है बकाया, चेयरमैन व अधिकारी साे रहे कुंभकर्णी नींद
दर्शन सिंह का कहना है कि मौजूदा समय के अंदर जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट की अलग-अलग स्कीमों के अलाटियाें का लगभग 42 कराेड़ रूपए बकाया है। जिसकाे लेकर बड़ी गिनती में माननीय अदालत के अंदर केस भी दायर किए जा चुके हैं। और बहुत से केसाें मे पैसे वापिस लौटाने का आदेश भी जारी हाे चुका है। बावजूद इसके जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन एवं अधिकारी कुंभकर्णी नींद साे रहे हैं। इनकाे अलाटियाें की परेशानियाें की रत्ती भर परवाह नहीं है।
150 से अधिक नान-बेलेबल वारंट जारी हाेने के बाद भी नहीं सरक रही कानाें से जूं
दर्शन सिंह ने बताया कि बड़ी हैरानी वाली बात है, कि पिछले समय के दौरान माननीय अदालत द्वारा 150 से अधिक नान-बेलेबल वारंट जालंधर इंप्रूवमैंट ट्रस्ट के अधिकारियाें आदि के निकाले जा चुके हैं। मगर आज तक पुलिस प्रशासन द्वारा इनकी तामील करवाने की काेई काेशिश ही नहीं की गई। बल्कि करप्ट व आम जनता के काम न करने वाले अधिकारियाें काे बचाने के लिए एड़ी-चाेटी का ज़ाेर लगाने में काेई कसर बाकी नहीं छाेड़ रहे हैं।
इस मामले में जब इंप्रूवमैट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेरा से उनका पक्ष जानने के लिए फाेन किया गया, ताे उन्होंने फाेन नहीं उठाया जिससे उनका पक्ष प्राप्त नहीं हाे सका। बेहद हैरानी वाली बात है कि हमेशा आम जनता के हक की बात करने एवं कामकाज में पारदर्शिता लाकर करप्शन हटाने जैसे बड़े-बड़े दावे करने वाले चेयरमैन साहिब मीडिया से बात करना मुनासिब क्याें नहीं समझते। क्या उनका यही मानना है कि आम जनता व मीडिया जो चाहे कहे उन्हें काेई फर्क ही नहीं पड़ता।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news