05:17 Wed, Jan 15, 2025 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Wed, Jan 15, 2025 11.26AM
jalandhar
translate:

कौन सही और कौन गलत ? हवाला राशी की रिकवरी मामले में पुलिस पर लगे गंभीर आराेप, कई अफसर खड़े किए कटघरे में !

PUBLISH DATE: 21-08-2024

न्याय और अन्याय इन दाे शब्दाें की सही परिभाषा बताना किसी समय इतना मुश्किल हाे जाता है कि क्या सही है और क्या गलत है इसकाे लेकर भी दुविधा बन जाती है। कुछ ऐसी ही परिस्थिति उस समय बन गई, जब कुछ लाेगाें ने प्रैस वार्ता करके पूरी प्रणाली काे ही सवालिया निशानाें में लाकर खड़ा कर दिया। 


दरअसल लगभग एक महीना पहले जालंधर की कमिश्नरेट पुलिस काे उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई थी, जब उनकी तरफ से एक हवाला रैकेट का पर्दाफाश करके एक व्यक्ति से 2.93 कराेड़ जैसी बड़ी राशी बरामद करके खूब वाहवाही लूटी गई थी। मगर आराेपी के परिजनाें ने एक प्रैस वार्ता करके कमिश्नरेट पुलिस द्वारा करीब 3 करोड़ रुपए की संदिग्ध हवाला राशि की बरामदगी की जांच और जाँच टीम काे सवालाें के घेरे में ला दिया गया। आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर एक करोड़ डकारने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं सूत्रों से नेशनल जाँच एजेंसी NIA की ओर से भी इस मामले की रिपोर्ट तलब किए जाने की जानकारी मिली है।



क्या है मामला, क्या लगे आरोप, क्याें है यह गंभीर मामला 


आरोपी पुनीत सूद की बहन पूजा सूद एवं जीजा ने कहा कि पुनीत का काम प्रॉपटी और वेस्टर्न यूनियन का है। बीती जुलाई में जालंधर सिटी पुलिस ने सुबह 6 बजे के लगभग उसे पकड़ा और उस समय पुनीत की गाड़ी में करीब 3 करोड़ 93 लाख रुपए पड़े थे। पुनीत के जीजा ने कहा कि ये सारा पैसा प्रॉपटी और यूनियन का था और तीन करोड़ 93 लाख रुपए पुनीत से बरामद किए गए थे। मगर बरामदगी सिर्फ 2.93 करोड़ रुपए की ही दिखाई और एक करोड़ रूपए पुलिस वालों ने डकार लिए। आरोप लगाया कि पुलिस पार्टी पुनीत को अपने साथ ले गई और होशियारपुर व फगवाड़ा की अज्ञात जगहों पर रखा गया। वहां पुनीत के साथ मारपीट की और अभद्र भाषा बोली गई। उन्हाेंने कहा कि उसे अकेले ही कई जगह घुमाकर बाद में एक फेक नाका लगाकर ये गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी का वीडियो भी पुलिस द्वारा फेक बनाया गया है। 


यहां बताने लायक है कि, कुछ दिन पहले पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी रोकी थी। गाड़ी सवार आरोपी ने मौके पर अपना नाम पुनीत सूद उर्फ ​​गांधी निवासी कटरा मोहल्ला नजदीक दशहरा ग्राउंड होशियारपुर बताया। उसके पास से 2,93,05,800 रुपए बरामद किए गए थे। साथ ही आरोपी के पास से करीब 3100 अमेरिकी डॉलर भी थे। पुलिस ने केस में नशा तस्कर, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराए जोड़ी थी। ऐसे में पुलिस मान कर चल रही है कि उक्त पैसा नशा तस्करी की कमाई और अवैधानिक का है।


उन्हाेंने बताया कि इस दौरान जालंधर सिटी पुलिस के एसपी सहोता वहां पर आए। हालांकि वह गाड़ी में ही बैठे थे। जहां उनसे पूछताछ की गई कि उक्त पैसा कहां से आया है। जिस पर पुनीत ने बताया कि ये पैसा मेरे बिजनेस का है। इस दौरान जालंधर के पुलिस कमिश्नर के नाम पर करीब एक करोड़ रुपए की मांग की गई। इस दौरान पुनीत को केस में फंसाने की धमकियां भी दी गई और कहा गया कि जिंदगी भर उक्त केस से बरी नहीं हो पाओगे। पैसे दे दो और तुम्हें अभी छोड़ देंगे।परिवार ने आरोप लगाया कि पुनीत पैसे देने के लिए तैयार हो गया। पुलिस द्वारा पैसे भी ले लिए गए और फिर पुनीत को केस में फंसा दिया गया। 


जेल में मुलाकात के दौरान पता चली सच्चाई, उसे जान का खतरा - परिजन


पुनीत के परिजनाें का कहना है कि जेल में मुलाकात के दौरान पुनीत ने उन्हें पूरी सच्चाई से अवगत करवाया। इतना ही नहीं उसकी हालात बहुत दयनीय बनी हुई है और उसे लगातार जान से मारने की धमकियां जेल में भी मिल रही हैं उन्हाेंने पुनीत एवं उसके परिवार काे जान का खतरा भी बताया।


डीजीपी के पास पहुंची शिकायत, उच्च-स्तरीय जांच की रखी मांग


आरोपी के परिजनों ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को शिकायत भेज कर आरोप लगाया है कि उक्त केस में उनके बेटे को एक साजिश के तहत फंसाया गया है। होशियारपुर से डिटेन करके घर में पड़ी रिकॉर्ड मनी को ले जाकर जालंधर नाके से गिरफ़्तारी दिखाकर झूठा केस बनाया गया। और तो और नशे और असहला तस्करी की जो रिकवरी दिखाई गई, सब प्लांट किया गया है। परिजनों ने मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है। साथ ही CBI को भी जाँच के लिए मांग पत्र भेजने की बात कही है।


सभी आराेप गलत व बेबुनियाद, ऐसा कुछ नहीं हुआ - सीपी


पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने पुनीत के परिजनाें द्वारा लगाए गए सभी आराेपाें काे गलत ठहराते हुए कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी जालंधर से ही की गई थी। मामले की गहनता से जांच के बाद ये कार्रवाई की गई है। वहीं, सीपी के नाम पर मांगे गए एक करोड़ रुपए की बात पर उन्होंने कहा- ऐसी कोई बात नहीं हुई। ये सब फालतू बातें है। उनकी टीम पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। 



प्रैस वार्ता की वीडियाे देखने के लिए नीचे दिए लिंक काे क्लिक करें - 


https://fb.watch/u5mk4xDJrs/