पंजाब में AAP ने निगम चुनाव के लिए जारी किया फार्म, टिकट के इच्छुक वर्करों को देना होगा पूरा विवरण
चंडीगढ़: पंजाब में नगर निगम चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने निगम चुनाव में उम्मीदवार बनने के इच्छुक अपने वर्करों के लिए एक फार्म जारी किया है। यह फार्म पार्टी के सभी विधायकों के माध्यम से वर्करों को भेजा जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवारों को यह फार्म भरकर अपने विधायक के पास जमा करना होगा। फिर विधायक इसे पार्टी दफ्तर में भेजेंगे। इस फार्म में 7 कॉलम दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को भरकर देना होगा।
पार्टी के सूत्रों के अनुसार, जो वर्कर यह फार्म भरेंगे, उनके बारे में पार्टी सर्वे करवाएगी और उसके बाद ही टिकट देने का निर्णय लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत वर्करों को अपनी पूरी जानकारी, जैसे- व्यक्तिगत विवरण और चुनावी पृष्ठभूमि, पार्टी को देना होगी। AAP के जिला प्रधान अमृतपाल सिंह ने इस फार्म को जारी करने की पुष्टि की है और कहा है कि यह कदम पार्षद चुनाव के लिए इच्छुक वर्करों को सही तरीके से चयनित करने के लिए उठाया गया है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news