04:07 Thu, Dec 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

एक IPS सहित 4 पुलिस अधिकारियाें काे लारैंस बिश्नोई पुलिस कस्टडी में इंटरव्यू मामले के अंदर शाे-काज़ नाेटिस हुआ जारी !

PUBLISH DATE: 25-09-2024

इस समय की बड़ी खबर चंढीगड़ से आ रही है, जहां देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पूरे देश में सुर्खियां बटाेरने वाले पुलिस कस्टडी में इंटरव्यू करवाने के मामले में मोहाली के पूर्व SSP, IPS विवेकशील सोनी और  DSP गुरशेर सिंह संधू समेत चार पुलिस अफसरों को SHOW CAUSE NOTICE जारी किया गया है।


मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बताया कि मामले में तत्कालीन एसएसपी विवेक शील सोनी, एसपी अमरदीप सिंह बराड, डीएसपी गु़रशेर सिंह व सीआईए इंचार्ज शिव कुमार को चिन्हित करके 7 दिन में यह बताने को कहा गया है कि इस मामले में उन्हें चार्जशीट क्यों न किया जाए।


उधर, राज्य सरकार की कार्रवाई से असंतुष्ट हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि अब तक इन अधिकारियों को पब्लिक ड्यूटी से क्यों नहीं हटाया गया है? इसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई को 15 अक्टूबर तक के लिए स्थगित करते हुए अगली सुनवाई पर सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। कोर्ट की सख्ती के बाद इन अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है।


गौरतलब है कि बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में एसआईटी ने बताया था कि एक इंटरव्यू खरड़ सीआईए थाने में हुआ था और दूसर जयपुर की सेंट्रल जेल में। इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा था कि दोषी अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की गई है। सरकार ने एसआईटी की रिपोर्ट न होने की बात कही थी। सरकार ने बताया था कि एसआईटी ने केवल हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है, वह भी सीलबंद। इस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि पिछले आदेश में लिखवाया गया था कि इंटरव्यू खरड़ सीआईए थाने में हुआ था। हाईकोर्ट ने सरकार को कार्रवाई का आदेश दिया था।