मणिपुर में हिंसा का फिर भड़का सैलाब, भीड़ ने DC दफ्तर पर किया हमला, SP जख्मी
मणिपुर में हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कांगपोकपी जिले के सैबोल गांव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर बढ़ते गुस्से के बीच, शुक्रवार शाम को एक भीड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए हैं, जिसमें कांगपोकपी के एसपी भी शामिल हैं।
सैबोल गांव, जो इंफाल पूर्वी जिले की सीमा पर स्थित है, में लोग 31 दिसंबर को सुरक्षा बलों द्वारा महिलाओं पर किए गए कथित लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान भीड़ ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पथराव किया और अन्य वस्तुओं को भी फेंका। इस अचानक हमले ने पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया, और जिला पुलिस के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इस हिंसा को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 राज्य के लिए दुर्भाग्य से भरा रहा है और उन्होंने पिछले कुछ महीनों में हुई घटनाओं के लिए राज्य के लोगों से खेद व्यक्त किया। सीएम ने उम्मीद जताई कि नए साल 2025 के साथ राज्य में सामान्य स्थिति और शांति बहाल होगी। उन्होंने सभी समुदायों से अपील की कि वे पिछले घटनाओं को भुलाकर नए जीवन की शुरुआत करें, ताकि मणिपुर में एक शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य का निर्माण किया जा सके।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news