06:29 Sat, Dec 21, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Sat, Dec 21, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

बिग बॉस में वड़ा पाव गर्ल ने दिखाए तेवर, अनिल कपूर से भिड़ीं बोलीं- मेरे पास हराम की कमाई नहीं आ रही

PUBLISH DATE: 22-06-2024

नई दिल्ली: भारतीय टैलीविजन के प्रसिद्ध शो बिग बॉस के ओटीटी वर्जन के प्रोमो ने काफी सुर्खिया बटौर ली है। दरअसल इस बार यह शो सलमान खान नहीं अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं, शो में भाग लेने वाली वड़ा पाव गर्ल से प्रसिद्ध चंद्रिका दीक्षित को अनिल कपूर से बात करते हुए देखा जा सकता है, जोकि अपनी कमाई को लेकर जिक्र करती नजर आ रही हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।  


जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए प्रोमो में वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित को होस्ट अनिल कपूर से बात करते हुए देखा जा सकता है. क्लिप में अनिल कपूर उनका स्वागत करते हैं और कहते हैं कि आपकी जिंदगी में बहुत उथल पुथल है. आप पर बहुत सारे इल्जाम लगे हैं. इस पर चंद्रिका हामी भरते हुए कहती हैं, बहुत सारे लगे हैं. 



आगे होस्ट कहते हैं, पैसे देकर व्लॉगर्स से वीडियो बनवाती हैं। इस पर चंद्रिका कहती हैं, हराम की कमाई नहीं आ रही है मेरे पास. इस पर अनिल कपूर कहते हैं, बिग बॉस में आने के लिए खुद पर कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की है, जिस पर वड़ा पाव गर्ल कहती हैं, इल्जाम पर इल्जाम, इस दौरान उन्हें हथौड़ों से शीशा फोड़ते हुए देखा जा सकता है. 


बता दें, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं।