07:55 Thu, Dec 26, 2024 IST
jalandhar
polution 66 aqi
29℃
translate:
Thu, Dec 26, 2024 11.26AM
jalandhar
translate:

बिहार के खगड़िया में हुआ दर्दनाक ट्रेन हादसा, दो मजदूरों की मौत, एक घायल

PUBLISH DATE: 30-11-2024

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बरौनी-कटिहार रेलखंड पर गौछारी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन मजदूर ट्रैक पर काम कर रहे थे कि तभी लोहित एक्सप्रेस ट्रेन उनके ऊपर चढ़ गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। 


घायल मजदूर को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के निवासी मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा के रूप में की गई है। इस दुखद घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा मजदूरों के लिए गंभीर सुरक्षा संकट को उजागर करता है, जो बिना किसी सुरक्षा उपाय के रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे।