देश के पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजकीय शोक, दो दिन का अवकाश घोषित
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh) के निधन (DEATH) पर पंजाब सरकार (PUNJAB GOVERNMENT) ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस आदेश के अनुसार, राज्य में तिरंगा आधा झुका रहेगा और राज्य सरकार की ओर से किसी भी प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली (DELHI) के एम्स अस्पताल (AIIMS HOSPITAL) में गुरुवार (THURSDAY) रात निधन हो गया। उन्हें उम्र संबंधी समस्याओं के कारण 26 दिसंबर को शाम 8:06 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स (DOCTORS) ने रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) एक प्रमुख अर्थशास्त्री थे और 1991 में भारत (INDIA) में आर्थिक उदारीकरण की प्रक्रिया को शुरू करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वे 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री (PRIME MINISTER) रहे। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। केंद्र सरकार (CENTRAL GOVERNMENT) ने पहले ही 7 दिन (7 DAYS) का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था, जिसके तहत पंजाब सरकार (PUNJAB GOVERNMENT) ने भी राजकीय शोक की घोषणा की है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news