शिवसेना पंजाब ने पुलिस को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम, बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने की कि मांग
रोपड़, पंजाब: शिवसेना पंजाब ने पंजाब पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। जिला दफ्तर रोपड़ में हुई एक विशेष मीटिंग में पार्टी के प्रमुख सी. मुखी संजीव घनोली और अन्य नेताओं ने बलजिंदर परवाना द्वारा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दिए जाने पर कड़ा विरोध व्यक्त किया।
शिवसेना पंजाब ने आरोप लगाया कि परवाना जैसे लोग हिंदू और सिख समुदायों के बीच दरार डालने की साजिश कर रहे हैं। पार्टी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि यदि पंजाब पुलिस ने तीन दिन के अंदर परवाना को गिरफ्तार नहीं किया, तो शिवसेना पंजाब उसे पकड़ने के लिए स्वयं कार्रवाई करेगी और उसका घर घेर कर उसका विरोध करेगी।
पार्टी ने यह भी कहा कि अगर परवाना के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो वे बाबा बागेश्वर धाम के सम्मान में एक बड़ी रैली आयोजित करेंगे और बाबा को पंजाब में लाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। शिवसेना पंजाब के नेताओं का कहना है कि वे किसी भी हाल में परवाना जैसे लोगों की साजिशों को सफल नहीं होने देंगे।
इसके साथ ही, पार्टी ने हाल ही में श्री हरि मंदिर सब में सुखबीर बादल पर हुए हमले का भी जिक्र किया और इस हमले को भी ऐसे ही लोगों की करतूत बताया। शिवसेना पंजाब ने सरकार से अपील की कि वह इस तरह के तत्वों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाले ताकि ऐसे मामलों पर काबू पाया जा सके।पार्टी ने पंजाब पुलिस और राज्य सरकार से अपेक्षाएँ जताते हुए कहा कि वे धर्म और समाज की सुरक्षा के लिए जल्द कदम उठाएं, ताकि ऐसे भड़काऊ तत्वों का समूल नाश किया जा सके।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news