प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पत्नी जशोदाबेन (Jashodaben) इन दिनों धार्मिक यात्रा पर उज्जैन (Ujjain) में हैं। उन्होंने आज श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में बाबा महाकाल के दर्शन किए और भोग आरती में हिस्सा लिया। मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि जशोदाबेन ने पहले बाबा महाकाल के चांदी द्वार पर माथा टेका, फिर पूजा-अर्चना के बाद जलाभिषेक किया। इसके बाद वे नंदी हॉल में गईं और नंदीजी के कान में अपनी मनोकामनाएं कही, साथ ही ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया।
आपको बता दे कि जशोदाबेन (Jashodaben) बाबा महाकाल की भक्त मानी जाती हैं और वे समय-समय पर उज्जैन आकर यहां दर्शन करती रहती हैं। इस बार उनकी यात्रा में कुछ पारिवारिक सदस्य भी उनके साथ थे। इससे पहले, बुधवार रात को जशोदाबेन इंदौर (Indore) पहुंची थी। वहां उन्होंने पहले खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन किए और सुख-शांति की कामना की। फिर गुरुवार सुबह उन्होंने नाथ मंदिर में माधवनाथ महाराज की पूजा की। जशोदाबेन की यह यात्रा उनकी धार्मिक आस्था और भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा को दर्शाती है।
Latest News
HNI
Exclusive
- Latest Exclusives
- Daily news update
- intact news